Posts

Showing posts from November, 2020

दोष निवारण पूजा में उज्जैन का महत्त्व

Image
उज्जैन , महाकाल की नगरी है , न्याय प्रिय राजा विक्रमादित्य की नगरी है , क्षिप्रा नदी के तट पर   है , मकर रेखा यही से गुजरती है , सम्पूर्ण विश्व में मंगलनाथ भगवान का मंदिर यही पर है , ये कुछ अतिविशेष विशेषताएं जिनके कारन समस्त दोष निवारण पूजा के लिए उज्जैन का विशेष महत्त्व है , यहाँ पर सर्वप्रमुख पूजा मंगलनाथ की पूजा है जो कुंडली से मंगलदोष निवारण अथवा उसकी तीब्रता कम करने के लिए की जाती है।   सबसे पहले मंगल दोष निवारण पूजा के बारे में बताते है , इसके कारन और इसका प्रभाव क्या है , मूल रूप से मंगल दोष उन जातको की कुंडली में होता है जिनका जन्म दिन सामान्यता मंगलवार को होता , लेकिन इसके अलाबा भी कई कारण होते है जिनके कारन कुंडली में मंगल दोष की सम्भावना रहती है। अब बात करते है , की इसका प्रभाव क्या है , इसके प्रमुख प्रभावों में है विवाह में देरी , या विवाह कार्यो में वाधा होना , और अगर विवाह हो जाय तो परिवार   इत्यादि समस्या आती ...