Posts

Showing posts from October, 2020

ujjain mein mahaamrtyunjay jaap kyon karaaya jaata hai

Image
 बहुत समय पहले की बात है, हिमालय की दूसरी तरफ एक राजा राज्य करता था जिसका नाम हयग्रीव था, हयग्रीव बहुत ही उत्तम राजकाज करता था, लेकिन एकदिन उसे मृत्यु का भी सताने लगा और उसने ब्राह्मणो से इस भी से मुक्ति पाने का उपाय पूछा, तब ब्राह्मणो ने ६ महीने का समय माँगा और और इस भय से मुक्त होने का मार्ग खोजने निकल पड़े, जंगलो और वनो में भटकने के बाद वे एक राजा के राज्य में पहुंचे। ये राजा और कोई नहीं महाराजा विक्रमादित्य थे और नगरी थी उज्जैयनी उस समय इसे अवंतिका का नाम से जाना जाता था, सभी ब्राह्मण भिक्षा द्वारा अन्न प्राप्त करके छिप्रा नदी के तट पर ही विश्राम करने लगे, सुबह एक शेर की दहाड़ सुनकर उनकी जब आँख खुली तो देखा सामने शेर खड़ा हुआ था, वे भयभीत होकर कांपने लगे, जैसे जैसे शेर उनकी तरफ बढ़ रहा था उनका भी और ज्यादा बढ़ता जा रहा था, और शेर उनके बहुत पास आ गया था।  लेकिन जैसे ही शेर ने उनके ऊपर छलांग मारी एक राजपुरुस ने शेर को टककर देकर गिरा दिया, और उसकी आँखों में देखकर शेर भाग गया, ब्राह्मण अभी भी भयभीत थे और आंख भी बंद थी, फिर भी उन्होंने उस व्यक्ति को जाते हुए देखा, इसके बाद वे नित्य ...