kaal sarp dosh nivaaran pooja kyon karavaanee chaahie ?

मै नहीं कहता की आपको काल सर्प दोष पूजा ही करवानी चाहिए, कौन सी पूजा करवानी चाहिए या नहीं करवानी चाहिए ये पूरी तरह से आपकी श्रद्धा और समस्या पर निर्भर है, जैसे आपने भी सुना होगा की किसी भी नए काम को करने से पहले गणेश जी की पूजा करो, अगर काम में बहुत समस्या आती हो तो हनुमान जी की पूजा करो, या गुस्सा ज्यादा आता हो तो भगवान शिवजी का पूजन करो, ऐसे ही बहुत सी मान्यताये है, तो पूजा किसी के कहने से नहीं करवानी चाहिए, वल्कि अपनी श्रद्धा के आधार पर करवानी चाहिए अब हम आपको ये बताते है की, आखिर काल सर्प दोष है क्या, जैसा की हम सब जानते है की राहु और केतु दो दैत्य थे, जो की समुद्र मंथन के बाद निकले अमृत का बंटवारा किये जाने पर चुपके से देवताओ के बीच बैठ गया था, और जब भगवान अमृत पीला रहे थे तो उसने भी पी लिया था, जिसे चंद्र एवं सूर्य देव ने देख लिया था और भगवान को बता दि...